रानीखेत में भारत और अमेरिका की सेनाओं का संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास जारी
चौबटिया में भारत और अमेरिका की सेनाओं का संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास जारी है। मंगलवार को संयुक्त सेनाओं ने कारडन एंड सर्च ऑपरेशन का अभ्यास किया। इसके तहत चौबटिया गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना ने पहले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद एक-एक घर की तलाशी लेकर दो घरों में छिपे आतंकियों को मार गिराया। मध्य कमान लखनऊ के ले. जनरल जेके शर्मा ने युद्धाभ्यास की विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि युद्धाभ्यास के बाद निकलने वाली उच्चतम कोटि की ऑपरेशन तकनीकों को दोनों देशों की सेनाएं अपनाएंगी, ताकि भविष्य में मौका आने पर दोनों देशों की सेनाएं एक साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशनल कार्रवाई चला सकें।