उत्तर प्रदेश: वैशाख शुक्ल द्वितीया की तिथि पर ध्वज दंड को विधि विधान पूजन के बाद सुबह 8:00 बजे राम मंदिर के शिखर पर स्थापित कर दिया गया. मंगलवार को यह ध्वज दंड राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर लगाया गया है. 44 फिट का ध्वज दंड जमीन से 201 फीट ऊंचाई पर लहराएगा.
हल्द्वानी- नकली जूस फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, फैक्ट्री सील
राम मंदिर के निर्माण की अंतिम प्रक्रिया आज पूरी हो गई है. मंदिर के सबसे ऊंचे शिखर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के द्वारा पूजन अर्चन कर ध्वज दंड को स्थापित कर दिया गया है. जिस पर अब अयोध्या की गरिमा को बढ़ाने वाला विजय पताका लहराएगा.
नौकरी देने के बहाने देह व्यापार के धंधे में धकेलने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ध्वज दंड गुजरात के अहमदाबाद में तैयार किया गया है, जिसकी लंबाई 44 फिट है. वहीं इस ध्वज दंड का भार 5.5 टन है. मंगलवार की सुबह सूर्य उदय के समय 6:30 पर दंड की विधि विधान से पूजा की गई. इसके बाद दो टावर क्रेन के माध्यम से मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर स्थापित करने के लिए लेकर पहुंचा. जहां एलएंडटी व आर्किटेक्ट की टीम ने इस ध्वज दंड को स्थापित किया है.
हल्द्वानी: नर्स ने जहर खाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी