गलत राशन कार्ड बनवाकर लाभ ले रहे लोगों में कार्रवाई के डर से हड़कंप मचा है। पूर्ति विभाग को लगातार कार्ड निरस्त कराने के आवेदन मिल रहे हैं। वहीं विभाग जून अंत तक आवेदनों में जांच करने की बात कह रहा है। इसके बाद जुलाई माह से अपात्र कार्ड धारकों का राशन बंद कर दिया जाएगा। पूर्ति विभाग की सख्ती के बाद लगभग 4 सौ लोगों ने राशन कार्ड निरस्त करने का आवेदन किया है। इनमें कई ऐसे भी हैं, जो पीले कार्ड की पात्रता रखने के बावजूद सफेद कार्ड के राशन कोटे का लाभ ले रहे थे। ऐसे कार्ड धारक भी हैं, जिनकी सालाना आय 5 लाख से ज्यादा है फिर भी उनके पास पीला कार्ड है। उनको राशन भी वितरित किया जा रहा है। मगर पूर्ति विभाग की सख्ती के बाद ऐसे लोग कार्ड निरस्त कराने को आवेदन कर रहे हैं। पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने बताया कि दफ्तर में लगातार आवेदन आ रहे हैं। बताया बुधवार को भी करीब 70 लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया है। कहा कि किसी भी आवेदन को सीधे निरस्त नहीं किया जाएगा। उसकी जांच की जाएगी और आय अनुसार खाद्य योजना की पात्रता को देखते हुए निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। यह भी बताया कि अपात्र लोगों का जुलाई माह से राशन कोटा रोक दिया जाएगा। जबकि पीले कार्ड की पात्रता रखने वाले सफेद कार्ड धारकों को संबंधित योजना से जोड़ा जाएगा