आज जनपद चंपावत के कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत पंचेश्वर रोसाल रोड पर वाहन संख्या DL9C-1329 मारुतिकार 800 अनियंत्रित होकर लगभग 200 मी0 गहरी खाई में गिर गई। जिसमे चालक सहित एक अन्य व्यक्ति बैठे थे जिनकी प्रकाश सिंह अधिकारी निवासी ग्राम खकोड़ा (रेगड़ू), तहसील बाराकोट, चम्पावत, जो कि गाड़ी चालक के रूप में हुई व कमल सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी ग्राम खकोड़ा (रेगड़ू), बाराकोट, चम्पावत के रूप में हुई
करोना से लडने के लिए इस्तेमाल की जा रही है पेट के कीड़े मारने वाली दवा
सूचना मिलते ही उप निरीक्षक श्री अनुराग सिंह, थानाध्यक्ष पंचेश्वर के नेतृत्व में कोतवाली पंचेश्वर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से गहरी खाई में रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के बाद उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भेजा गया ।पुलिस टीम में अनुराग सिंह थानाध्यक्ष पंचेश्वर, उ.नि. (वि.श्रे.) हरीश राम, का. बिहारीलाल, राजेंद्र गिरी, नवीन चन्द्र, पवन वर्मा, चालक गुरजीत सिंह, हे.का. ईश्वरीदत्त शर्मा चौकी रौसाल, का. रवींद्र गिरी – चौकी रौसाल मौजूद रहे